Poco C61 अब आगया है एक शानदार बजट फ़ोन अंडर 7000/-

Photo : Trakin Tech

अगर आप अंडर 7000/- में एक बहेतर स्मार्टफोन तलाश कर रहे हो तो Poco C61 आपके लिए एक जबरदस्त ऑप्शन होसकता है, काम बजट में होने क बावजूद इस में आपको मिलती है एक प्रीमियम और महंगे फ़ोन वाली साड़ी खूबी, तू चलिए दीर किस बात की इस फोन क बारे में और भी देखते है.

Poco C61 स्पेसिफिकेशन

6.71 इंच स्क्रीन साइज, प्रीमियम बॉडी और बैक गिलास के सात ये फोन गोरिला गिलास – 3 प्रोटेक्शन के सात वो भी ड्यूल सिम में आता है, इस में आपको Android 14, MIUI और Mediatek Helio G36 (12 nm) चिपसेट देखने मिली गी. इस फ़ोन का वजन 199 ग्राम का है.

Display डिस्प्ले

6.71 इंच का डिस्प्ले जो क IPS LCD, 90Hz, 500 nits, इस स्क्रीन का रेसोलुशन 720 x 1650 pixels (~268 ppi density) है, जोके फ़ोन क प्राइस क हिसाब से बहोत बहेतर है.

स्टोरेज और राम – Memory & Ram

Poco C61 में आपको मिलता है 64 gb 4 gb राम क सात और 128 gb 6 gb राम क सात, ऐसी क सात आप एडिशनल SD कार्ड भी दाल कर अपने फोन की मेमोरी बढ़ा सकते हो.

Camera कैमरा

एक फोन में कैमरा की बात न करे तू कुछ अधूरा लगता है, poco c61 में आपको मिलता है 8 MP (मेगापिक्सल), f/2.0, (wide) कैमरा मिलता है जो क HD (1080) रिकॉर्डिंग 30 फपस पर करता है, सेल्फी कैमरा की बात करें तू 5 MP (मेगापिक्सल) का सिंगल कैमरा मिलता है जो क HD रिकॉर्डिंग 30 फपस पर करता है.

Battery – बैटरी

बजट फ्रेंडली फोन होने क सात इस में आपको मिलती है 5000 mAh की बैटरी जो रखे आपके फोन को लम्बे समय तक ओन, मतलब आपको बार बार चार्ज करने की जरूरत नहीं, सिंगल चार्ज से आप फुल डे फोन को इस्तेमाल कर सकते हो.

Poco C61 launch date in India – ये फोन इंडिया में कब लांच होगा

Poco ने कन्फर्म किया है इस फोन की लांच डेट जो की रहे गई 26 March, 2024

Poco C61 price – प्राइस

इंडिया में flipkart पर इस की price 7,499/- 64gb और 8,499/- है 128gb क सात.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *